बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

आप रहें सजग जब रहें किड्स ऑन लाइन डॉ. अनुजा भट्ट

यह जनरेशन डिजिटल जनरेशन है। रिलेक्स माने आराम का मूड होने पर यह अपने घर पर बैठे रहना पसंद करते हैं। दोस्तों के पास जाना या फिर मैदान पर जाकर खेलना इस पीढ़ी को पसंद नहीं है। इंटरनेट, सोशियल नेटवर्किंग साइट्स, चैटिंग यह सब ऐसी चीजें हैं कि जो इनको हमेशा दोस्तों के करीब रखती हैं। इस तरह यह वर्चुअल दुनिया में जीने के आदी हो जाते हैं। इनको अपने दोस्तों से मिलने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ता। माता-पिता यह महसूस कर रहे हैं कि बच्चे इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा देर बैठे रहते हैं। दिन के समय यह इंटरनेट का ज्यादा प्रयोग करते हैं क्योंकि माता पिता अपने कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। यह कहने का अर्थ यह नहीं कि तकनीक का प्रयोग करना या फिर अपने दोस्तों के संपर्क में रहना हानिकारक है। हां लेकिन इसका दूसरा पहलू भी ध्यान देने योग ्य है। इंटरनेट में ऐसी कई साइट्स हैं जो सिर्फ व्यस्कों के लिए हैं। माता-पिता इस बात से चिंतित हैं कि अधिकांश बच्चे इस तरह की साइट्स को ज्यादा देखते हैं। इंटरनेट में इस समय पोनोग ्राफी की 5 लाख हजार से ज्यादा साइट्स हैं। हर दिन लगभग 60 प्रतिशत बच्चे इस तरह की साइट्स में विजिट करते हैं। फंडामेंटल एक्शन साइट्स या गेम साइट्स पर भी बच्चे विजिट करते हैं जो बच्चों को हिंसा के लिए उकसाती हैं। तेजी से बदल रही दुनिया के लिए यह एक खतरनाक संकेत है। जो उनको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। खासकर पोर्न साइट्स। बच्चे कुछ और साइट्स देखते हैं लेकिन देखते देखते वह पोग्राफिक साइट्स देखने लगते हैं। यह भी जरूरी है बच्चों की सुरक्षा की जाए जब वह इंटरनेट देख रहे हो उनसे बहुत सहज और दोस्ताना होकर बातचीत की जाए। जब वह साइबर कैफे जाते समय उनके साथ किसी बड़े का होना जरूरी है। यह बताना बहुत जरूरी है कि कितना और क्या जानना जरूरी है और क्या जानना जरूरी नहीं है। बच्चे खुद में जागरूक होते हैं पर उनका सही मार्गदर्शन करने वाला तो होना ही चाहिए। यह बहुत जरूरी है कि मातापिता अपने बच्चों के आनलाइन व्यवहार पर निगरानी रखें। जब भी लगे कि वह ऐसी चीजें देख रहा है जो हानिकारक हैं तो उसे समझाएं। सवाल यह है कि आप अपने बच्चे की मदद कैसे करें। बच्चे के सामने आनलाइन पाजिटिव चीजों के बारें में ज्यादा से ज्यादा बात करें। ऐसी साइट्स के बारे में बताए जिससे उसका ज्ञान बढ़े। वह अपनी रचनात्मकता को बढ़ाए। उसके साथ अच्छी साइट्स खोजने में मदद करें। खुद भी रूचि लें। बच्चों के सही मार्गदर्शन के लिए तकनीक एक बहुत बड़ा रास्ता तय करती है। कंप्यूटर सार्वजनिक स्थल पर रखें। इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए समय सीमा तय करें। साफ्टवेयर की स्कियोरिटी अप टू डेट रखें। बच्चे से इंटरनेट के जरिए पर्सनल बातचीत जारी रखें चैक ब्राउजर हिस्ट्री से देखें कि बच्चे ने क्या क्या सर्च किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें